
Poonawalla Fincorp के माध्यम से एक ब्यक्ति ₹5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लें सकता है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। Poonawalla Fincorp Loan का इस्तेमाल आप किसी भी काम के लिए कर सकते है। तो चलिए जान लेते है Poonawalla Fincorp Loan क्या है, Poonawalla Fincorp से लोन कैसे लें सकते है, इसका ब्याज दर, पात्रता, फायदे इत्यादि के बारे में।
Poonawalla Fincorp Loan Details
Application Name | Poonawalla Fincorp |
Process | 100% Digital |
Age Required | 21+ |
Interest Rate Per Month | From 0.75% |
Loan Tenure | Up To 84 Months |
Type | All Type of Loan |
Poonawalla Fincorp App | Poonawalla Fincorp |
Official Website | poonawallafincorp.com |
Poonawalla Fincorp Loan क्या है?
Poonawalla Group के अंतर्गत आने वाला Poonawalla Fincorp Limited एक सुरक्षित NBFC है जहाँ से एक ब्यक्ति ₹50 हज़ार से लेकर ₹10 करोड़ रुपये तक का लोन लें सकता है।
Poonawalla Fincorp से एक ब्यक्ति पर्सनल लोन से लेकर, मेडिकल लोन, कार लोन, बिज़नेस लोन आदि लें सकता है। इसके अलावा आप यहाँ पर आपका CIBIL स्कोर भी चेक कर पाएंगे।
अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश में है जहाँ से तुरंत, सुरक्षित तरीके से लोन मिलता है, तो Poonawalla Fincorp Loan आपके लिए एक सही बिकल्प साबित हो सकता है। तो चलिए जान लेते है Poonawalla Fincorp App से Loan पाने का सबसे सरल तरीका के बारे में।
Poonawalla Fincorp Loan Types
Poonawalla Fincorp लोगो को कई तरह के लोन प्रदान करता है जो नीचे निम्नलिखित है –

1. Personal Loan: Poonawalla Fincorp से एक ब्यक्ति सालाना 9.99% ब्याज पर ₹30 लाख रुपये तक का लोन लें सकता है जिसका इस्तेमाल किसी भी काम को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है।
2. Business Loan: यहाँ से एक ब्यक्ति अपने ब्यबसाय के लिए सालाना 15% की ब्याज पर ₹50 लाख रुपये तक का लोन लें सकता है।
3. Professional Loan: अलग अलग करोणो के लिए आप यहाँ से सालाना 9.99% ब्याज पर ₹50 लाख रुपये तक का प्रोफेसनल लोन भी लें सकते हो।
4. Car Loan: आप यहाँ से गाड़ी खरीदने के लिए ₹75 लाख रुपये तक का लोन लें सकते है जिसका ब्याज दर शुरू होता है सालाना 11% की ब्याज से।
5. Medical Loan: मेडिकल सुबिधयों के लिए भी आप यहाँ से सालाना 9.99% ब्याज पर ₹10 करोड़ रुपये तक का लोन लें सकते है।
6. Loan Against Property: आप चाहे तो यहाँ से प्रॉपर्टी के अगेंस्ट भी ₹10 करोड़ रुपये तक का लोन लें सकते है जिसका ब्याज दर शुरू होता है सालाना 9% की ब्याज से।
Poonawalla Fincorp Loan Eligibility
Poonawalla Fincorp से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इसका योग्य होना भी ज़रूरी होता है जैसे –
- Citizenship: आबेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Age: आबेदक की उम्र 21 बर्ष से अधिक होना चाहिए।
- Employment: एक अच्छी जगह पर नौकरी होना चाहिए।
- Income: मासिक आय ₹30,000 होना चाहिए।
- Business Loan: बिज़नेस लोन लेने के लिए 2 साल बिज़नेस के साथ वार्षिक कारोबार ₹6 लाख का होना चाहिए।
- Bank Account: पहचान प्रमाण के साथ बैंक अकाउंट का भी होना ज़रूरी है।
इसके अलावा अलग अलग प्रकार के लोन के लिए आपको कुछ और पात्रता का भी पूरा करना पड़ सकता है।
Poonawalla Fincorp Documents Required
Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट होना आबश्यक है जैसे –
- PAN Card
- Aadhaar Card
- 3 Months Salary Slip
- 6 Months Bank Statement
- Employee ID Card
इसके अलावा अलग अलग प्रकार के लोन के लिए आपसे कुछ और जरुरी दस्ताबेज माँगा जायेगा जिसे देना होगा।
Poonawalla Fincorp Loan Interest Rate
Poonawalla Fincorp कई तरह के लोन प्रदान करता है जिसमें अलग अलग ब्याज दर लगता है जैसे –
- Personal Loan: ऐसे लोन में ब्याज दर सालाना 9.99% से शुरू होता है।
- Business Loan: सालाना 15% ब्याज से शुरू होता है।
- Professional Loan: सालाना 9.99% ब्याज से शुरू होता है।
- Car Loan: सालाना 11% ब्याज से शुरू होता है।
- Medical Loan: सालाना 9.99% ब्याज से शुरू होता है।
- Loan Against Property: सालाना 9% ब्याज से शुरू होता है।
Poonawalla Fincorp से लोन कैसे लें | Poonawalla Fincorp Loan Apply

Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है जो नीचे निम्नलिखित है –
- Step 1: Poonawalla Fincorp को इनस्टॉल कर लेना है।
- Step 2: जो भी लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करना है।
- Step 3: नाम, पता आदि सभी जानकारी दे देना है।
- Step 4: जरुरी दस्ताबेज अपलोड करके लोन के लिए आबेदन कर देना है।
- Step 5: इसके बाद कुछ ही समय के अंदर लोन राशि दे दिया जायेगा।
- Step 6: जिसे आप बैंक अकाउंट वेरीफाई करके अपने खाते में लें पाएंगे।
Poonawalla Fincorp Loan Repayment
Poonawalla Fincorp से लिए गए लोन का पुनर्भुगतान करना काफी आसान है, इसके लिए आपको
- Step 1: ऐप को खोल लेना है।
- Step 2: My Loans पर क्लिक करना होगा।
- Step 3: इसके बाद Pay EMI पर क्लिक करके डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर UPI की मदद से पुनर्भुगतान कर देना है।
Poonawalla Fincorp Loan सुरक्षित है या नहीं?
Poonawalla Fincorp एक सुरक्षित एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से एक ब्यक्ति खुदके लिए पर्सनल लोन लेने के साथ साथ कई सारे दूसरे प्रकार के लोन जैसे बिज़नेस लोन, मेडिकल लोन, कार लोन आदि भी लें सकता है।
Poonawalla Fincorp खुद एक RBI रजिस्टर NBFC है जिसका मतलब है यह खुद आपको लोन प्रदान करता है नाकि किसी थर्ड पार्टी के माध्यम से। इसीलिए अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहे है की Poonawalla Fincorp Loan App सुरक्षित है या फिर नहीं? Poonawalla Fincorp से लोन लेना सुरक्षित होगा की नहीं तो आप इस बात को लेकर निश्चिंत हो सकते है।
Poonawalla Fincorp Loan App के फायदे
- यह RBI द्वारा रजिस्टर एक सुरक्षित एप्प्लिकेशन है।
- यह एक NBFC है जो खुद लोन प्रदान करता है।
- पर्सनल लोन के साथ बिज़नेस लोन, मेडिकल लोन, कार लोन इत्यादि भी मिलता है।
- पुरे भारत में कहीं से भी लोन ले सकते है।
- अलग अलग प्रकार के लोन में आपको अलग अलग पुनर्भुगतान का समय मिलता है।
- यहाँ से आप हज़ार से लेकर करोड़ो रुपये का लोन ले सकते है।
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर यहाँ से आप कम ब्याज पर भी लोन ले पाएंगे।
- यहाँ पर आसानी से घर बैठे बैठे लोन ले पाएंगे।
- आय करने वाले कोई भी ब्यक्ति यहाँ से लोन लें सकता है।
Poonawalla Fincorp Loan Customer Care Number
Poonawalla Fincorp Loan से जुड़े कोई भी सवाल अगर आप जानना चाहते है या फिर इस लोन से जुड़े कोई भी मदद के लिए आप उनसे उनके आधिकारिक ईमेल पर मेल करके या फिर कॉल करके पूछ सकते है, Poonawalla Fincorp के कस्टमर केयर सोमबार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोगो की सेवा में नियुक्त रहते है।
- Poonawalla Fincorp Email ID: customercare@poonawallafincorp.com
- Poonawalla Fincorp Loan Helpline No.: 1800-266-3201
निष्कर्ष | Poonawalla Fincorp Loan Review
Poonawalla Fincorp Loan App से मासिक आय करने वाले, बिज़नेस करने वाले, हर एक ब्यक्ति आसान और सुरक्षित तरीके से खुदके लिए लाखो का लोन सिर्फ कुछ ही मिनट में लें सकता है। यहाँ से आप पर्सनल लोन के साथ साथ दूसरे प्रकार के लोन जैसे बिज़नेस लोन, मेडिकल लोन, कार लोन आदि भी लें सकते है।
Poonawalla Fincorp खुद एक RBI द्वारा Register NBFC है जो लोगो को सीधा लोन प्रदान करता है। इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको काफी कम ब्याज पर भी यहाँ से लोन मिल सकता है। बर्तमान समय तक लाखो लोगो ने सुरक्षित इसका इस्तेमाल किया है।
आशा करता हूँ आपको Poonawalla Fincorp Loan के बारे में लिखा गया यह लेख को पढ़ कर पता चला होगा की Poonawalla Fincorp Loan क्या है, Poonawalla Fincorp से लोन कैसे लें सकते है, ब्याज दर कितना होता है, इसके फायदे क्या क्या है, दस्ताबेज क्या क्या लगता है पात्रता क्या है।
FAQ
Poonawalla Fincorp Loan को बंद कैसे करें?
Poonawalla Fincorp Loan को आप समय से पहले भी बंद कर सकते है My Loans पर जाके Pay EMI पर क्लिक करके। आपको बता दूं इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है।

Loanpage.in पर आपका स्वागत है, इस ब्लॉग के माध्यम से हम लोगो को सभी प्रकार के लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, बिज़नेस लोन आदि के बारे में सही जानकारी प्रदान करके उपयोगकर्ताओं को जागरूक बनाते है।