Navi Se Loan Kaise Le: 20 लाख का लोन मिलेगा 5 मिनट में, ऐसे करें आबेदन

वैसे तो भारत में हज़ारो लोन एप मौजूद है जो लोगो को तुरंत लोन प्रदान करते है लेकिन आज हम बात करेंगे Navi Loan App के बारे में। Navi एप को भारत के बाजार में सबसे अच्छे लोन एप में से एक माना जाता है, और आज हम वही जानने की कौशिश करेंगे की Navi Loan क्या है, Navi Se Loan Kaise Le सकते है, इसे लेने की योग्यता क्या क्या होनी चाहिए साथ ही इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है।

navi se loan kaise le, navi loan app, navi loan, navi, navi se personal loan kaise le,

तो बने रहिये हमारे इस लेख से जिसमें हमने “Navi Se Loan Kaise Le Sakte Hai” इस बारे में बिस्तार से चर्चा किया है।

Navi Loan Details

Application NameNavi: UPI, Investments & Loans
TypePersonal Loan
Process100% Digital
Age Required21
Loan Amount20 Lakh
Interest Rate Per MonthFrom 9% to 35%
Processing FeesZero
Navi App Download LinkNavi App
Navi Helpline Number+91 8147544555
Official Websitenavi.com

Navi Loan क्या है?

Navi एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है जिसे साल 2018 में Sachin Bansal और Ankit Agarwal के द्वारा शुरू किया गया था। इस एप के माध्यम से आप UPI पेमेंट से लेकर पर्सनल लोन, होम लोन, स्वास्थ्य बीमा, म्यूचुअल फंड ले सकते है। आपको बता दे भारत में सचिन बंसल को Poster Boy of Indian Startup Ecosystem का दर्जा दिया गया है।

Navi का खुदका NBFC मौजूद है जिसका नाम है Navi Finserv Limited, यह संस्थान RBI द्वारा स्वीकृत संस्थान है। और Navi एप द्वारा दिए जाने वाले सभी लोन इसी बित्तीय संस्थान से दिया जाता है।

लोन के प्रकार

Navi आपको तीन प्रकार के लोन प्रदान करता है जो नीचे निम्नलिखित है –

navi se loan kaise le, navi loan app, navi loan, navi, navi loan types, navi loan ke prakar,
  1. Cash Loan: यह एक तरह का पर्सनल लोन है जिसे आप अपने ज़रुरत के हिसाब से ले सकते है। इसके अंतर्गत आप Navi से 7 साल की अबधि पर 9% से 35% ब्याज दर के साथ 10,000 रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक का लोन आसानी से ले पाएंगे।
  2. Housing Loan: वहीँ दूसरी तरफ आप यहाँ से होम लोन भी ले सकते है। होम लोन के अंतर्गत आप यहाँ से 30 साल की अबधि पर 9% ब्याज दर के साथ 10 लाख रूपए से लेकर 5 करोड़ रूपए तक का लोन ले पाएंगे।
  3. Loan against Property: इसके अलावा आप यहाँ से प्रॉपर्टी के अगेंस्ट भी लोन ले सकते है। आप यहाँ से 20 साल की अबधि पर 10.45% ब्याज दर के साथ 10 लाख रूपए से लेकर 5 करोड़ रूपए तक का लोन ले सकते है।

हालाँकि आज हम Navi एप में मौजूद Cash Loan यानि पर्सनल लोन की बात करेंगे जिसे आप आपके ज़रुरत के हिसाब से ले सकते है।

लोन लेने की पात्रता

  • Citizen: आबेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • Age: आपकी उम्र कम से कम 21 बर्ष होना चाहिए।
  • Income: आपकी सालाना आय 3 लाख या फिर उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
  • Credit Score: आपकी CIBIL स्कोर 750 या फिर उससे ज़्यादा होनी चाहिए।
  • Aadhaar Card: आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए।
  • Bank Account: बैंक अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग होना चाहिए।
  • Debit Card: डेबिट कार्ड या ATM कार्ड की भी ज़रुरत पड़ सकता है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  • Aadhaar Card: आधार कार्ड का होना ज़रूरी है।
  • Pan Card: पैन कार्ड का होना भी आबश्यक है।
  • Photo: आपको एक सेल्फी की ज़रुरत पड़ता है।
  • Bank Statement: कुछ मामलों में Navi आपसे बैंक खाते की स्टेटमेंट मांग सकता है।

Navi Se Loan Kaise Le | Navi से पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Step 1: Navi एप को इनस्टॉल कर लेना है।
  • Step 2: मोबाइल नंबर वेरीफाई करके लॉग इन करना होगा।
  • Step 3: एप खुलने के बाद Cash Loan की बिकल्प को चुनना है।
  • Step 4: इसके बाद आपको कुछ जानकारी और काम की जानकारी देना है।
  • Step 5: फिर आपको आपके बैंक की जानकारी देना है और KYC पूरा करना है।
  • Step 6: इसके बाद नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड की जानकारी देकर आगे बढ़ना है।
  • Step 7: इसके बाद Work Details के अंदर आपको आपके काम और बेतन की जानकारी देना होगा।
  • Step 8: फिर आपको लोन ऑफर दिखाया जायेगा आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर।
  • Step 9: लोन राशि चुनकर आगे बढ़ना है।
  • Step 10: इसके बाद आपको बैंक खाते की जानकरी देना होगा जिसमें आप लोन राशि लेना चाहते है।
  • Step 11: फिर आपको Setup Autopay पर जाके एक फॉर्म को स्वीकार करना होगा जिसके बाद आपका लोन का EMI आटोमेटिक आपके बैंक खाते से काट लिया जायेगा हर महीने।
  • Step 12: इसके बाद आपको KYC पूरा करने करने के लिए आपका सेल्फी और आधार की जानकरी देना होगा, साथ ही आपका वीडियो वेरिफिकेशन भी किया जायेगा।
  • Step 13: आगे जेक आपको आपके पते की जानकरी देना है।
  • Step 14: और अंत में आपको EMI की तारीख चुनकर Cash Loan पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका लोन राशि आपके बैंक खाते में डाल दिया जायेगा। ध्यान दे की, आप जो भी तारीख चुनेंगे आपको हर महीने उसी तारीख को अपना EMI देना होगा।

Repayment कैसे करें?

Navi पर लोन का पुनर्भुगतान काफी आसान और आटोमेटिक होता है, इसके लिए आपको अलग से कुछ करना नहीं पड़ता। क्यूंकि लोन लेते समय Setup Autopay के दौरान जिस बैंक की जानकारी आपने दिया था उस अकाउंट से आटोमेटिक Navi आपका EMI हर महीने काट लेगा। लेकिन याद रखें, आपको Autopay का सेट उप उसी बैंक अकाउंट से करना है जिस अकाउंट पर आपने लोन राशि लिया है।

No Due Certificate कैसे लें?

Navi Loan App से NOC या फिर No Due Certificate लेना काफी आसान है, दूसरे लोन एप की तरह इसके लिए आपको ऋणदाता को कॉल या ईमेल करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ता।

Navi से No Due Certificate लेने के लिए बस आपको लोन को चूका देना होगा जिसके बाद नावी आपको आपका No Due Certificate व्हाट्सऐप के माध्यम से दे देता है।

Navi लोन लिमिट

Navi से आप 10,000 रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले पाएंगे, वहीँ अगर आप यहाँ से होम लोन लेने जायेंगे तो आपको 10 लाख से लेकर 5 करोड़ रूपए तक का लोन मिल सकता है जो की एक बहुत बड़ी रकम होती है। इसके साथ लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के अंदर आप 5 करोड़ रूपए तक का लोन ले सकते है।

लोन की अबधि

Navi से आप काफी लम्बे समय के लिए लोन ले सकते है, आप यहाँ से अधिकतम 7 साल के लिए पर्सनल लोन ले पाएंगे वहीँ अगर आप होम लोन लेने जायेंगे तो आप यहाँ से 30 साल की अबधि पर ले सकते है। इसके अलावा आप 20 साल के लिए यहाँ से लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के अंदर भी लोन ले सकते है।

Navi कितना लोन देता है

Navi आपको तीन प्रकार के लोन देता है –

  • Personal Loan: अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो आप यहाँ से 20 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है।
  • Home Loan: वहीँ होम लोन के लिए आप यहाँ से 5 करोड़ रूपए तक का लोन ले सकते है।
  • Loan Against Property: और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के अन्तर्गत भी आप यहाँ से 5 करोड़ रूपए का लोन ले सकते है।

ब्याज दर

  • Personal Loan: अगर आप यहाँ से पर्सनल लोन लेने जायेंगे, तो आपके लोन पर यहाँ पे 9% से 35% का ब्याज लग सकता है।
  • Home Loan: वहीँ होम लोन पर अधिकतम 13% की ब्याज लग सकता है।
  • Loan Against Property: और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के अंदर आपको अधिकतम 14% तक का ब्याज लग सकता है।

Processing Fees और Charges

वैसे तो Navi दाबा करता है की, कोई भी प्रोसेसिंग फीस और फॉरक्लॉसर चार्जेस ना लेने की लेकिन कई उपयोगकर्ता ने शिकायत किया है की उनसे प्रोसेसिंग फीस लिया गया है। हालाँकि अगर आपका क्रेडिट प्रोफाइल जैसे क्रेडिट इतिहास और सिबिल स्कोर अच्छा होता है साथ ही इनकम भी अच्छा होता है तो शायद आपसे प्रोसेसिंग फीस और बाकी चार्जेस ना लिया जाये या फिर कम लिया जायेगा।

Navi लोन के फायदे

Navi Loan के कई सारे फायदे मौजूद है जो नीचे निम्नलिखित है –

  • Navi से लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है।
  • Navi आपकी जानकारी किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करता है।
  • यहां से लिए गए पर्सनल लोन को आप जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कुछ ही मिनट के अंदर आपका लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
  • यहाँ पर आप 100% डिजिटल और पेपरलेस लोन ले पाएंगे।
  • लोन का भुगतान आटोमेटिक होता है।
  • सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा आपको उतना ही कम ब्याज पर ज़्यादा लोन मिल सकता है।
  • सबसे बड़ी बात, यहाँ पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाता है।
  • बाकि लोन एप के मुक़ाबले, काफी कम ब्याज पर लोन मिलता है।

Navi लोन के नुकसान

  • अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • अगर आपका आय हर महीने 20 हज़ार या उससे कम हुआ तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • यहाँ से कोई छात्र या फिर आय ना होने वाले ब्यक्ति को लोन नहीं मिलता।

अगर आप कोई छात्र है तो आप दूसरे किसी एप से लोन ले सकते है जैसे Truebalance या फिर अन्य कोई

Navi Loan App सुरक्षित है या नहीं?

बर्तमान समय में जब भी कोई ब्यक्ति ऑनलाइन किसी लोन एप के माध्यम से लोन लेने जाता है तो उसके मन में एक सवाल ज़रूर आता है की, यह एप सुरक्षित है की नहीं। और अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहे है की, Navi Loan App से लोन लेना सुरक्षित होगा या नहीं तो आपको बता दें की Navi से लोन लेना 100% सुरक्षित होगा।

Navi एप RBI द्वारा स्वीकृत एक प्रचलित एप है जो खुदके NBFC से आपको लोन देता है। यहाँ आपसे जुड़े सभी जानकारी बिलकुल सुरक्षित रहता है क्यूंकि Navi किसी थर्ड पार्टी एप को आपकी जानकारी नहीं देता है।

निष्कर्ष | Navi Loan Review

अगर आप किसी आपातकालीन स्थिति से निकलने के लिए लोन लेना चाहते है तो Navi एक बेहतरीन बिकल्प है जो RBI द्वारा स्वीकृत और बिलकुल सुरक्षित एप है, जहाँ से आप 10 हज़ार रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है। क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर आपके लोन पर ब्याज दर भी कम लगता है। वहीँ क्रेडिट स्कोर कम होने पर आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

आशा करता हूँ आपको हमारा यह लेख “Navi Se Loan Kaise Le” पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिबार के साथ इसे शेयर ज़रूर करे और अगर आपका कोई सवाल है तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछिए।

FAQ

Navi लोन एप का मालिक कौन है?

Sachin Bansal और Ankit Agarwal

क्या Navi एप RBI द्वारा स्वीकृत है?

जी हाँ, यह RBI द्वारा स्वीकृत एक सुरक्षित एप है।

क्या Navi एप SEBI द्वारा रजिस्टर्ड है?

जी हाँ।

Navi से लोन लेने के लिए कितना बेतन होना चाहिए?

Navi से लोन लेने के लिए आपकी बेतन कम से कम 25 से 30 हज़ार रूपए हर महीना होना चाहिए।

Navi foreclosure charges

Navi दाबा करता है की, लोन अबधि खत्म होने से पहले लोन को पूरा चुकाने के लिए कोई भी चार्जेस नहीं लगता।

Navi loan customer care number

+91 8147544555

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *